शिवराज सिंह चौहान का एक और तोहफा,अब मजदूरों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा

मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पिछले महीने हुए दो उपचुनावों की परीक्षा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फेल होने के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमर कसी है। इसी कड़ी में सीएम ने मजदूरों के बच्चों की पहली क्लास से लेकर रीसर्च फेलोशिप तक की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की है।
shivraj singh chouhan announces free education to children of laborersमजदूरों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इन बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ली गई कोचिंग का खर्च भी वहन करेगी। उन्होंने आगे कहा, 'भगवान ने यह दुनिया बनाई लेकिन मजदूरों ने इसे रहने लायक बनाया। उनके बिना यह दुनिया काम नहीं कर सकती
गौरतलब है कि एक दिन पहले शुक्रवार को सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के लिए आयु को बढ़ाकर 60 से 62 वर्ष किया गया। सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था के कारण सामान्य वर्ग के कर्मचारी पदोन्नति से वंचित रह जाते हैं, इस बात को ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है।