दतिया ब्रेकिंग।
जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में दतिया जिले के देश में प्रथम स्थान अर्जित करने पर कलेक्टर दतिया श्री मदन कुमार और समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी। मंत्री डॉ. मिश्र ने आज दतिया जिला मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में कहा कि दतिया अनेक योजनाओं के अमल में अव्वल है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले द्वारा परिश्रम भावना से किए जा रहे कार्य को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले भी दतिया फसल बीमा योजना, कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास, खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक आयोजन और नव गठित आनंद विभाग की गतिविधियों के संचालन में अग्रणी रहा है।
Post a Comment