ज्योतिरादित्य सिंधिया जिस तरीके की भाषा बोल रहे हैं वह रामसिंह दादा की मौत पर राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास है:  नंदकुमार चौहान

मंथन न्यूज शिवपुरी
पूनम पुरोहित

कोलारस उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान एक दिन के प्रवास पर बदरवास कोलारस मै पार्टी पदाधिकारियों के बीच पहुंचे इस दौरान  प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार चौहान ने शिवपुरी पहुंचकर दिलीप मुद्गल के निवास पर भोजन किया कोलारस चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में हलचले और नेताओ के आने जाने का क्रम लगातार जारी है । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने दिलीप मुद्गल के निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोलारस  विधानसभा  उपचुनाव की  संरचनात्मक रचना देखने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष , भोपाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा  को हमने यहां की जिम्मेदारी सौंपी है ।प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने बताया आज मैं बदरवास के मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में आया था ।यहां का कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी को जिताना चाहता है ।यहां का मतदाता भाजपा को जिताने का मन बना चुका है। विगत दिनों से जहां भाजपा के सीटे ना होने से जो शिकायतें और समस्याएं जनता के मन में है ।वह दूर होगी ।विकास की खातिर और प्रदेश सरकार ,केंद्र सरकार और शिवराज सरकार की और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन लाभान्वित हुआ है ।और भारतीय जनता पार्टी के लोगों को समर्थन मिल रहा है

सवाल । सिधिया के कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट होने पर बोले प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार चौहान

जबाब   कांग्रेस का सीएम कैंडिडेट कौन होगा यह कांग्रेस की मर्जी है मैं एक बात जानता हूं हम सौभाग्यशाली हैं ।मध्य प्रदेश के हमारे जननायक शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता के मुकाबले कांग्रेस के कोई भी नेता की लोकप्रियता और विश्वसनीयता लोगों में नहीं है। तराजू के एक पलड़े में शिवराज को रख दिया जाए और एक पलड़े में कांग्रेस के सभी नेताओं को रख दीजिए उन सब पर शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता और विश्वसनीयता भारी है। कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता हो और जिसे वह डिक्लेयर करेगें वह  हमारे नेता शिवराज सिंह के सामने फिका हैं ।12 साल में मध्यप्रदेश को खड़ा किया है  ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उसमें अब शिवराज सिंह चौहान के साथ देश के प्रधानमंत्री सोने में सुहागा हो गए हैं ।और प्रदेश की सरकार और केंद्र की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का असर जन जन में देखने को मिल रहा है

सबाल मध्य प्रदेश में डॉक्टरों की कमी पर बोले प्रदेश अध्यक्ष

जबाब  आप पत्रकार खुद जानते हैं एमबीबीएस एमडी करने वाला कोई भी डॉक्टर सरकारी नौकरी में नहीं आना चाहता ।सरकारी नौकरी में सीधे कलेक्टरों को अधिकार दे दिए कि आप सीधे संविदा में नियुक्ति कर सकते हैं। लेकिन कोई भी सरकारी नौकरी में आना नहीं चाहता ।

सबाल  । क्षेत्रीय सांसद ने आरोप लगाया है कि दादा की मौत के लिए बीजेपी जिम्मेदार है

जबाब । ज्योतिरादित्य सिंधिया जिस तरीके की भाषा बोल रहे हैं वह दादा की लाश पर राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं दादा की मौत का दुख हमें भी है कोई इंसान दुनिया छोड़कर जाता है वह किसी के लिए भी दुखद बात है ।दादा गए हार्ट अटैक से और वह किसी दल को उनकी मौत का जिम्मेदार बता रहे हैं इसका हिसाब जनता मांगेगी

सबाल ।किसान आंदोलन अभी मध्यप्रदेश में चल रहे हैं और भोपाल में आज नग्न प्रदर्शन हुआ

जबाब । देखिए कुछ मुट्ठी भर लोग कपड़े उतार कर प्रदर्शन करें तो यह मीडिया की खबर बन जाती है मीडिया की तासीर क्या है मीडिया की तासीर यह है कि आदमी को यदि कुत्ते ने काटा तो मीडिया नहीं दिखाता और यदि आदमी ने कुत्ते को काटा काटा तो वह यह मीडिया की खबर हो जाती है और चंद मुट्ठी भर लोग कपड़े उतार दिए यह खबर बन गई पूरा देश और प्रदेश जनता जानता है शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए कितना किया है इस हिंदुस्तान में किसी भी राज्य के  किसी भी मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए इतना नहीं किया जो शिवराज सिंह चौहान ने किया। नंद कुमार चौहान ने कहा यह पब्लिक है यह सब जानती है मुट्ठी भर लोगों को लेकर जो नौटंकी कांग्रेस कर रही है यह गलत है

सबाल. अभी CM द्वारा बयान दिया गया कि वह कोलारस चुनाव के दौरे नहीं करेंगे

जबाब ।ऐसे कैसे नहीं करेंगे हम प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री के दौरे हम तय करेंगे

सबाल ।. विगत 6 तारीख को सीएम शिवराज सिंह चौहान कोलारस आ रहे हैं और कहां जा रहा है करोड़ों की सौगात लेकर आएंगे चुनाव की दृष्टिगत तो नहीं

जबाब ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां जाते हैं करोड़ों की सौगात लेकर ही जाते हैं।