आज फिर एक नया सवाल कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी गुजरात को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से एक के बाद एक सवाल पूछ रहे हैं

गुजरात चुनाव: राहुल गांधी ने पूछा PM मोदी से चौथा सवाल मंथन न्यूज़  - कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी गुजरात को लेकर एक के बाद एक सवाल पूछ रहे हैं। आज राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी से चौथा सवाल पूछा है, जिसमें उन्‍होंने गुजरात में सरकारी शिक्षा पर खर्च का मुद्दा उठाया है। 
राहुल गांधी ने अपने चौथे सवाल के जरिए पूछा कि सरकारी स्कूल-कॉलेज की कीमत पर किया शिक्षा का व्यापार महंगी फीस से पड़ी हर छात्र पर मार New India  का सपना कैसे होगा साकार? सरकारी शिक्षा पर खर्च में गुजरात देश में 26वें स्थान पर क्यों? युवाओं ने क्या गलती की है?
 बता दें कि राहुल पिछले तीन दिनों से रोज सुबह पीएम मोदी से गुजरात से संबंधित एक सवाल पूछते हैं। कांग्रेस ने गुजरात चुनाव को लेकर यह नई रणनीति बनाई है। राहुल रोज नए सवाल के साथ आकड़ें भी रख रहे हैं। फिलाहल भाजपा और मोदी की तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। देखना होगा कि भाजपा किस अंदाज में राहुल पर पलटवार करती है