जनसम्‍पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने लिया दद्दा जी का आशीर्वाद* दतिया में होगा 14 से 20 अगस्त पार्थिव शिवलिंग निर्माण का विशाल अनुष्ठान ,13 अगस्त को कलश यात्रा भी निकलेगी


पाल : 25 अप्रैल, 2018
जनसम्‍पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के आज  कटनी जिला प्रवास में धाम ग्राम कूड़ा घनश्याम बाग स्थित दद्दा जी आश्रम पहुँचकर गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने दद्दाजी के मार्गदर्शन में आगामी श्रावण मास में दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान के लिए अनुमति प्राप्त की। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दतिया में 14 से 20 अगस्त तक यज्ञ का आयोजन होगा। इसके एक दिन पूर्व 13 अगस्त को महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी, इसमें भी दद्दा जी आशीर्वाद देने उपस्थित रहेंगे। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने बताया कि पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ में दतिया जिले के नागरिक बड़ी संख्या में भागीदारी करेंगे।