साथियो के साथ गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी - अशीष बिंदल

मंथन न्युज शिवपुरी- शिवपुरी के पी.जी कॉलेज मे छात्रसंघ के साथ मारपीट कर एक पक्षीय कार्यवाही करने को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन  सोफा साथ ही आशीष  बिंदल ने कहॉ कि अमित दुबे का कहना है कि हम विधायक यशोधरा राजे के आदमी है पुलिस प्रशासन हमारा कुछ नही बिगड सकती।क्या विधायक के आदमी होने गुंड्डा गाली चलेगी गुंड्डो पर पुलिस प्रशासन शांत रहेगा यहॉ सवाल तो है अखिल भारतीय विघार्थी परिषद मे पूर्व सयोजक आशीष बिंदल को जानकारी मिली की महाविघालय मे कुछ असामाजिक तत्वो के द्वारा छात्रो के भविष्य के साथ नशीले पदार्थो के सेवन कराया जा रहा है कई छात्र नशीले पदार्थो का आदि पड चुके है विपिन पंवार विकासखंड सयोजक विदयार्थी परिषद के साथ महाविघालय मे जायजा लेने पहुचे तभी अमित दुबे छात्र संघ सचिव व अनुप्रिया तनवर ने प्रार्थी के साथ अभद्रता की ओर मारपीट कर दी जब प्रार्थी रिपोर्ट करने पहुचा उक्त लोग भी फिजीकल थाने पर आ गये  ओर बोले की हमारी बात विधायक यशोधरा राजे सिंधिया से हो गयी उनकी बात पुलिस से करवा दी है ओर हमारा तु कुछ नही बिगड सकता प्रार्थी आशीष बिंदल की पुलिस ने सादा कागज पर रिपोर्ट दर्ज की ओर कहॉ की जांच के बाद कार्यवाही  होगी  बिंदल का कहना है कि अमित दुबे बोलता है कि महाराज ने पुलिस को सब समझा दिया है शिवपुरी जिले मे वर्तमान मे धारा 144लागू है फेश बुक पर साथी लोग धमकी भरी पोस्टे डाली जा रही है  उन लोगो पर कार्यवाही की जाये बिदल का कहना है की  रिषभ करोसिया व विपिन पवार के साथ कोई हादसा हुआ तो अमित दुबे अनुप्रिया तनवर व उनके साथी जिम्मेदार होंगे ओर उनकी मॉग है की नशे के करोबार व छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाये
पुलिस अधीक्षक ने  बोला है! कि फेसबूक पर शांति भंग पोस्ट पर आई. टी एक्ट के तहत कार्यवाही होगी! और पी जी कॉलेज में 100 डायल खड़ी करना चालू आज से ही करा देते हैं.!