पटवारी, आरआई को नायब तहसीलदार बनाने के लिए पीईबी लेगा परीक्षा

peb exam mp news 2018430 73657 29 04 2018मंथन न्यूज़ भोपाल - प्रदेश में करीब 20 साल बाद पटवारी, राजस्व निरीक्षक और लिपिकों को सीधे नायब तहसीलदार बनने का मौका मिलेगा। राजस्व विभाग ने विभागीय परीक्षा लेकर इन्हें नायब तहसीलदार बनाने के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा है। इस प्रक्रिया के जरिए सीधे डेढ़ सौ से ज्यादा पदों पर नायब तहसीलदार के पद भरे जाएंगे।
राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने नायब तहसीलदार के पदों को भरने के लिए पटवारी, राजस्व निरीक्षक, कमिश्नर, कलेक्टर, भू-अभिलेख और राजस्व मंडल के लिपिकों को सीधे पदोन्न्त करने का फैसला किया है। इसके लिए विभागीय तौर पर परीक्षा ली जाएगी।
यह परीक्षा विभाग न लेकर पीईबी से कराएगा। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। यदि बोर्ड तैयार नहीं होता है तो फिर एमपी ऑनलाइन के जरिए भी परीक्षा कराई जा सकती है। प्रमुख राजस्व आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर अधीनस्थ कर्मचारियों को इसकी जानकारी देने के लिए कहा है।