
राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने नायब तहसीलदार के पदों को भरने के लिए पटवारी, राजस्व निरीक्षक, कमिश्नर, कलेक्टर, भू-अभिलेख और राजस्व मंडल के लिपिकों को सीधे पदोन्न्त करने का फैसला किया है। इसके लिए विभागीय तौर पर परीक्षा ली जाएगी।
यह परीक्षा विभाग न लेकर पीईबी से कराएगा। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। यदि बोर्ड तैयार नहीं होता है तो फिर एमपी ऑनलाइन के जरिए भी परीक्षा कराई जा सकती है। प्रमुख राजस्व आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर अधीनस्थ कर्मचारियों को इसकी जानकारी देने के लिए कहा है।
Post a Comment