मंथन न्युज शिवपुरी -उक्त बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के विभाग संयोजक आशीष शर्मा ने कही।शर्मा ने आगे कहा कि अभाविप शिवपुरी में हमारे पीजी कॉलेज के छात्रसंघ सचिव एवं जिले के दायित्ववान पदाधिकारी श्री अमित दुबे के साथ हुई मारपीट के विरोध में पिछले दो दिन से लगातार आरोपी आशीष बिंदल विपिन पवार एवम ऋषभ करोसिया के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग कर रहा है।पिछले दिनों कुछ समाचार पत्रों द्वारा प्रकाशित किया गया कि आशीष बिंदल अभाविप का कार्यकर्ता है,परन्तु यह बात सत्य नहीं है।आशीष बिंदल को कुछ वर्ष पूर्व अनुशासनहीनता को लेकर निष्काषित क्र दिया गया था।वर्तमान में बिंदल का अभाविप से कोई सम्बन्ध नही है तथा पूरी अभाविप एक स्वर में ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करती है एवं ऐसे व्यक्तियों का कभी समर्थन नहीं करती है।अभाविप का सदैव यही ध्येय रहा है कि कॉलेज कैम्पस का माहौल स्वच्छ व भयमुक्त बना रहे,ऐसे असमाजिक तत्वों का अभाविप पूर्ण विरोध करती है
यहा है पुरा मामला-
शासकीय पीजी कॉलेज में उस समय हंगामा हो गया जब दो छात्र आपस में उलझ गए, जिसके बाद एक छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे छात्र के साथ जमकर मारपीट कर दी। इसके बाद मामला मंत्री के सामने पहुंचा और मंत्री ने मारपीट के शिकार हुए छात्र की फरियाद पर केस दर्ज करने के निर्देश एसडीओपी जीडी शर्मा को दिए। छात्र संघ के सचिव अमित दुबे का आशीष बिंदल से विवाद हो गया था। इसके बाद आशीष ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अमित की मारपीट कर दी। आशीष फिजिकल थाने पहुंच गया, लेकिन अमित अपने दोस्तों के साथ मंत्री यशोधरा के समक्ष पहुंचे और पूरी बात बताई। मंत्री ने एसडीओपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद अमित थाने पहुंचे और आशीष बिंदल सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को जल्द सख्त से सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है ओर कहा है कि छात्र-छात्रो की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है आसामाजिक तत्वो पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
Post a Comment