शिवपुरी मे मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की संयुक्त बेंच की सुनवाई संपन्न।

शिवपुरी जिले की समस्त सदस्य सखी संगिनीया मुख्य रूप से रही उपस्थित

दिनांक 25 अप्रैल 2018 को जिला शिवपुरी के सर्किट हाउस में मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की न्यायिक अधिकार प्राप्त सम्माननीय सदस्य श्रीमती प्रमिला बाजपेई एवं श्रीमती सुधा सुमन राय की संयुक्त बेंच ने महिलाओं से संबंधित 12 प्रकरणों का निपटारा किया जिसमें आयोग सदस्य सखी श्रीमती योगिता झोपें एवं जिला शिवपुरी के ब्लॉकों की विभिन्न आयोग सखी संगिनीया सहयोग के रूप में उपस्थित रही साथ ही सम्माननीय बेंच के साथ समस्त सखी संगिनीयोने शिवपुरी नगर के प्रमुख विभागों का भ्रमण भी किया साथ ही नगर के वृद्ध आश्रम एवं विकलांगों के लिए समर्पित संस्था मंगलम का भ्रमण किया एवं आवश्यक जानकारियां उनके द्वारा ली गई सम्मानीय संयुक्त बैंच के साथ साथ शिवपुरी आयोग सखी श्रीमती योगिता झोपे एवं आयोग सखी संगिनी शिवपुरी ब्लॉक से श्रीमती उमा उपाध्याय पिछोर ब्लॉक से श्रीमती विजयलक्ष्मी पटेरिया करेरा ब्लॉक से श्रीमती डॉक्टर श्वेता शर्मा नरवर ब्लॉक से श्रीमती हेमलता शर्मा पोहरी ब्लाक से श्रीमती नीलम तोमर खनियाधाना ब्लॉक से श्रीमती अखिलेश राजेश  पांडेय बदरवास ब्लॉक से जयश्री मिश्रा एवं कोलारस ब्लॉक से  श्रीमती सिमरन रंधावा मुख्य रूप से उपस्थित रही