मंथन न्यूज़ जबलपुर -नीति आयोग की सूची में प्रदेश के पिछड़े जिलों में शुमार 8 जिला कलेक्टरों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डुमना विमानतल पर वन-टू-वन बात की और उनके जिलों के हालात जाने। प्रधानमंत्री ने पहले कलेक्टरों की बैठक के लिए 40 मिनट का समय तय किया था, लेकिन डुमना पहुंचने के बाद उन्होंने कलेक्टरों के साथ एक घंटा 10 मिनट तक चर्चा की और सभी जिलों के लिए चिन्हित समस्या व उनमें होने वाले नए कार्यों का प्रदर्शन देखा।
राजगढ़ को पहले मौका
सबसे पहले राजगढ़ जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अपने जिले में चल रहे कार्यों से अवगत कराया। इसके बाद दूसरे जिला कलेक्टरों ने पीएम के सामने एलईडी स्क्रीन पर जिलों के काम काज का ब्योरा पेश किया। इस बैठक में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चीफ सेकेट्री बसंत प्रताप सिंह मौजूद रहे।
ऐसे बताई पीएम को हकीकत
राजगढ़- इस जिले का नीति आयोग की सूची में पिछली बार 15 वां नंबर आया था, लेकिन पीएम की बैठक वाले दिन तक जिले ने समस्याओं व तय गाइडलाइन का पालन किया और 6 वें नंबर पर जिले को सूची में स्थान दिलाया। कलेक्टर ने बताया कि उन्होंने 5 हजार बच्चों को गोद दिलाने के प्रयास किए। जनप्रतिनिधियों, जनभागीदारी से काम किया जा रहा है। कुपोषण मुक्त करने अभियान चलाया जा रहा है। इस बात को सुनने के बाद पीएम ने प्रसन्नता जताई। जिले के कार्यो का प्रदर्शन 12 मिनिट चला।
सिंगरौली- कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बताया कि वे अपने जिले में श्रमिकों के पंजीयन और उनके बीमा को लेकर तेजी से काम कर रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में भी जनभागीदारी व योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया जा रहा है।
छतरपुर- जिला कलेक्टर रमेश भंडारी ने बताया कि उनके जिले में सूखे के हालात ज्यादा बनते हैं। यहां के 1100 किसानों को उद्यानिकी फसल तैयार करने पर राजी किया गया और निजी कंपनियों से अनुबंध कराया गया। इसी तरह के अन्य कार्यो का ब्योरा कलेक्टर ने दिया।
खंडवा- कलेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि उनके जिले में महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी समस्या को दूर करने के प्रयास शुरु किए गए हैं। पीएम ने कलेक्टर से कहा कि वे नए प्लान व नई योजनाओं पर भी काम करें। इन्हें लगभग 5 मिनिट का समय जानकारी देने के लिए मिला।
दमोह- कलेक्टर श्री निवास शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष स्वास्थ्य योजना पर काम किया जा रहा है। गांव के लोगों तक अमला पहुंचकर उनकी बीमारियों व इलाज के लिए काम कर रहा है। इसी तरह अन्य योजनाओं में जनभागीदारी को बढ़ानें के प्रयास किए जा रहे हैं।
- विदिशा, गुना और बड़वानी कलेक्टरों ने भी अपने जिलों के बारे में जानकारी दी।
मंडला से वापस आने पर बैठक
पहले कलेक्टरों के साथ बैठक मंडला जिले में होना थी,एक दिन पहले इस बैठक को डुमना एयरपोर्ट पर होने का कार्यक्रम जारी हुआ।
पीएम ने दिए टिप्स
कलेक्टरों से बैठक होने के बाद पीएम ने कहा कि देश में सभी जिलों की समस्याओं को चिन्हित करने का काम पहली बार किया गया है। इसलिए समस्या को हम पहचान चुके हैं और अब उनका निराकरण करना है। मिशन मोड में जनता को लाभ पहुंचाने वाले प्रयास करने पर जोर दिया गया। नई सोच व नई योजनाओं को लागू किए जाने की बात उन्होंने कलेक्टरों से कही। समीक्षा व चर्चा के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
Post a Comment