22 अप्रैल को निकलने वाली भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा हुई स्थगित

20 अप्रैल शुक्रवार को ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधिमंडल SDM साहब से मिला जिसमें सत्यम नायक ने बताया की जिले में धारा 144 लगे होने के कारण 22 तारीख को निकलने वाली भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा स्थगित कर दी गई है जिसमें श्री नायक ने बताया की SDM साहब द्वारा भी आश्वस्त  किया गया है  की जल्द से जल्द ही इस शोभायात्रा की परमिशन दी जाएगी साथ ही सत्यम नायक ने कहां की 22 तारीख को निकलने वाली भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा स्थगित होकर जल्द ही भव्यता पूर्वक निकलेगी