महाविद्यालय लावारिस विद्यार्थियों का जीवन संकट में -सत्यम नायक

मंथन न्युज शिवपुरी-
आज महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी दैनिक समस्याओं को लेकर महाविद्यालय में प्रदर्शन किया

छात्र नेता सत्यम नायक ने बताया आज बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा थी जिसमें महाविद्यालय घोर लापरवाह रहा सत्यम नायक ने बताया कि आज  वह समस्त छात्रों के साथ विद्यार्थियों की  दैनिक समस्याओं को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष में पहुंचे तो वहां कोई नहीं था और वहां उन्हें 1 घंटे तक छात्रो को इंतजार करना पड़ा तब जाकर कहीं प्रभारी प्राचार्य वहां उपस्थित हुए सत्यम नायक का कहना था की महाविद्यालय में परीक्षा के उपरांत बीच-बीच में घंटो तक के  लिए लाइट चली जाती है जिससे परीक्षार्थियों को अपनी परीक्षा देने में काफी दिक्कत आती है और एक तरफ आदरणीय प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत अभियान की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ महाविद्यालय में चारों ओर गंदगी फैली हुई है महाविद्यालय में चारों ओर धूल ही धूल दिखाई देती है परीक्षार्थियों की बेंचो पर अधिक धूल  रहती है जिसे परीक्षार्थी अपने हाथों से साफ करते हैं इन्हीं दैनिक मुद्दों को लेकर आज छात्र नेता सत्यम नायक में अपने समस्त साथियों सहित महाविद्यालय में घोर प्रदर्शन किया