
सरकार इसके लिए बढ़े स्तर पर जॉब फेयर लगाने जा रही है। जिसमें एनएसडीसी की पार्टनर कंपनियों के साथ मप्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों की कंपनियों को बुलाया जा रहा है। एक छत के नीचे सारी कंपनियां मौजूद होंगी, जो स्किल्ड युवाओं का मौके पर ही साक्षात्कार कर नियुक्ति पत्र जारी करेंगी। राज्य सरकार के इस मेगा जॉब फेयर में केंद्र सरकार के एनएसडीसी द्वारा इसकी रणनीति तैयार की जा रही है। एनएसडीसी के साथ मप्र सरकार का एमओयू मई में साईन किया जाएगा।
विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर नजर
तीस वर्ष से कम आयु के मतदाताओं की नाराजगी दूर करने के लिए भाजपा ने रोजगार के अवसर बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है। कांग्रेस ने प्रदेश में बेरोजगारों की बढ़ती फौज को मुद्दा बनाने का फैसला लिया है। व्यापमं घोटाले को लेकर भी कांग्रेस युवाओं को भाजपा से तोड़ने की कोशिश कर सकती है। जिससे निपटने के लिए सरकार ने अगले छह महीने के भीतर सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में दो लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। भाजपा ने भी अपने घोषणा पत्र में हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था लेकिन इस दिशा में अब तक कोई ठोस काम नहीं हो पाया है। अब चुनाव सामने आने पर पार्टी का दबाव है कि सरकार युवाओं पर फोकस करे। यही वजह है कि अब सारी योजनाएं युवाओं को ध्यान में रखकर ही तैयार की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री मेावी योजना में 28 लाख छात्रों की फीस भरी सरकार ने
नए मतदाताओं को रिझाने के लिए ही सरकार ने मुख्यमंत्री मेावी योजना शुरू की है। जिसमें अब तक 28 लाख छात्रों की फीस सरकार ने भरी है। ये सभी युवा 18 साल से अधिक उम्र के हैं, जो इस चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे।
रिटायरमेंट की उम्र 62 करने का विरोध न हो
भाजपा इस बात से भी चिंतित है कि सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा 60 से 62 कर देने से युवावर्ग नाराज न हो इससे निपटने के लिए सरकारी क्षेत्र में भी 95 हजार से ज्यादा युवाओं की भर्ती की जाएगी। सभी विभागों से कहा गया है कि वे छह महीने के अंदर भर्ती की प्रक्रिया पूरी करें।
इनका कहना है
मप्र नेशनल स्किल डेवलपमेंट का पार्टनर बन गया है। शुक्रवार को दिल्ली में इसकी कार्रवाई के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीटिंग बुलाई थी। अगले तीन महीने में हम मेगा जॉब फेयर लगाने की तैयारी कर रहे हैं । जिसमें एक लाख युवाओं को नौकरी दिलाने का लक्ष्य रखा है - हेमंत देशमुख, चेयरमैन मप्र रोजगार बोर्ड
Post a Comment