अब नहीं टलेगा श्रीराम मंदिर निर्माण : VHP

ayodhya news 070218 21 04 2018मंथन न्यूज़ मथुरा -विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नव निर्वाचित अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अब राम मंदिर निर्माण का मुद्दा टल नहीं सकता। राम मंदिर न्यायालय के निर्णय से बनता है तो अच्छा होगा अथवा संसद में कानून बनाकर रास्ता साफ करना चाहिए। तोगड़िया की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि जब उनका गुस्सा शांत हो जाएगा, तब उनसे भी बात करेंगे।
परिक्रमा मार्ग स्थित कृष्ण कृपा धाम में शनिवार को विहिप केदो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन करने आए आलोक कुमार ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए जो भी प्रयत्न होने हैं, वह विहिप करेगा और आने वाले समय में मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है। अगर निर्णय विपरीत आया तो संसद में कानून बनाने के लिए विहिप देश की जनता के साथ सांसदों पर कानून बनाने का दबाव बनाएगी।
देश में फैल रही जातिवादी हिंसा के सवाल पर कहा कि विहिप ने हिंदुओं को एक करने के लिए कई तरीके चुने हैं। उनके बीच जाकर उनकी शिक्षा का स्तर, उनके व्यवसाय का स्तर और लोगों में एक-दूसरे के प्रति आदर का भाव मजबूत करने का प्रयत्न करेंगे।