मंथन न्युज भोपाल-नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राकेश सिंह को"हल्का आदमी"कहना उनकी हल्की सोच को प्रदर्शित करता है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि एक पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनना नेता प्रतिपक्ष को हज़म नहीं हो रहा है,उनके इस हल्के स्तर के बयान ने मध्यप्रदेश की राजनीति के ऊंचे स्तर को गिराने का काम किया है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है यहाँ कोई भी कार्यकर्ता उसकी योग्यतानुसार संगठन की जिम्मेदारी पर पहुँच सकता है यह काँग्रेस नहीं कि सोनिया गाँधी के सुपुत्र काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे और सुभाष यादव के सुपुत्र कांग्रेस केप्रदेश अध्यक्ष स्वयं नेता प्रतिपक्ष भी अगर अर्जुन सिंह जी के सुपुत्र न होते तो कहाँ होते यह बिचार कर सकते हैं।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष का सामान्य ज्ञान कमजोर हो तो उन्हें में बता दूं कि राकेश सिंह जी ने जिला पंचायत से लेकर लोकसभा तक का चुनाव लड़ा है और हर बार जीते हैं जिस लोकसभा में जाने का नेता प्रतिपक्ष सपना देखते रह गये उस लोकसभा में श्री राकेश सिंह जी देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक हैं और रही बात हल्के की तो आगामी विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष को पता चल जायेगा कि कौन हल्का है और कौन भारी।
सुरेन्द्रशर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान और प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जी के नेतृत्व में लगातार चौथी बार सरकार बनायेगी और काँग्रेस उस स्तर पर पहुँच जायेगी कि उसके पास नेता प्रतिपक्ष बनाने लायक विधायक भी विधनसभा सदन के अंदर नही होंगे तब श्री अजय सिंह जी मालूम चल जायेगा कि हल्का कौन है और भारी कौन।
प्रकाशन हेतु सादर
सुरेन्द्र शर्मा
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
भारतीय जनता पार्टी(म.प्र)
mo.9074600001
Post a Comment