भाजपा कांग्रेस की गलतियों की वजह से सत्ता में नहीं आई-पीएम मोदी

pm talks 23 04 2018मंथन न्यूज़ दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के सांसद-विधायकों को नसीहत दी कि वे कोई गैर जिम्मेदाराना बयान न दें। वे देश में भाजपा के बढ़ते आधार के साथ बढ़ रही जिम्मेदारी भी महसूस करें। पीएम ने कहा कि भाजपा को पिछड़े वर्ग का समर्थन मिला था। पार्टी के सांसद-विधायकों में दलित, ओबीसी व आदिवासी समुदाय के सदस्य सर्वाधिक हैं। पार्टी की पहुंच किसी खास जाति, शहरी केंद्रों या उत्तर भारत तक नहीं रही है।
कैमरे देखकर उछलें नहीं
मोदी ने रविवार को "नरेंद्र मोदी एप" के माध्यम से भाजपा सांसदों और विधायकों से बात की। पार्टी नेताओं को सलाह दी कि वे मीडिया के सामने विवादित बयान देने से बचें और बोलते वक्त संयम रखें। 
पीएम ने कहा, "हम गलती करते हैं और मीडिया को मसाला देते हैं। जब हम कैमरा देखते हैं तो बयान देने के लिए उछल पड़ते हैं जैसे कि बड़े सामाजिक विचारक हों। मीडिया ऐसे विवादित बयानों का इस्तेमाल करता है। इसमें मीडिया की गलती नहीं है। हमें संयम बरतना होगा।
कांग्रेस की गलतियों से हम सत्ता में नहीं आए
पीएम ने भाजपा के सांसद-विधायकों से आग्रह किया कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र की चार-पांच समस्याएं हल करें। 14 अप्रैल से 5 मई तक चल रहे ग्राम स्वराज अभियान में सक्रिय रहें। भाजपा कांग्रेस की गलतियों की वजह से सत्ता में नहीं आई है, लेकिन वह हमेशा जनता से जुड़ी रही इसलिए सत्ता में आई। अब सत्ता में रहते हुए हमारा काम जनता की समस्याएं दूर करना है।