डॉ मिश्र आज जिले में चार स्थानों गोरा घाट रेस्ट हाउस के सामने, दतिया, बड़ौनी, उदगवां और हमीरपुर में रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करेंगे।

दतिया 20/4/2018


डॉ मिश्र आज जिले में चार स्थानों गोरा घाट रेस्ट हाउस के सामने, दतिया, बड़ौनी, उदगवां और हमीरपुर में रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करेंगे।

ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के क्रियान्वयन में दतिया जिला अग्रणी है। जिले में दिसम्बर माह तक 33 हजार महिला हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।राज्य में 72 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया है।दतिया आवास योजना ,किसानों को फसल बीमा राशि के वितरण में भी आगे रहा है।