म.प्र. शिवपुरी। यूं तो अपराध, अपराधियों में नकेल डालने वाली पुलिस की कार्यवाहीं कोई यह पहली नहीं, जिसमें लाखों रुपये की लूट को अंजाम दे फरार होने वाले दोनों अपराधियिों को पुलिस ने घन्टो के बजाये मिनटों में धर दबोच, सलाखों के पीछे पहुंचाया दिया। और इससे पूर्व भी बैंक के ए.टी.एम लुटेरो तथा अन्धे कत्ल के हत्यारों को पकड़े जाने का क्रम सुर्खियों में रहा है।
इतना ही नहीं, इससे पूर्व खनन रेत, शराब माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाहीं ने भी लोगों के बीच पुलिस का विश्वास जाग्रत किया है। मगर जिस तरह से गत दिनों करैरा थाना क्षेत्र में सरिये से लहुलुहान कर पैट्रोल पम्प संचालक से लाख दो लाख से अधिक नगद, चैक बुक, पासबुक, ए.टी.एम कार्ड की लूट हुई उससे समुचे क्षेत्र में सनाका खिच गया। लेकिन समय पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे को सूचना मिलते ही उन्होंने एस.डी.ओ.वी.पी. तिवारी को क्षेत्र की नाकाबंदी कर हर वाहन की चैकिंग के निर्देश।
परिणाम कि दिनारा थाना प्रभारी आर.आर. तिवारी की टीम को शिवपुरी-झांसी हाइवे पिछोर तिराहे पर अभिषेक पुत्र परमेश्वरी जाटव उम्र 19 वर्ष ग्राम दावरदेही दिनारा विजय पुत्र तुलाराम जाटव उम्र 22 वर्ष ग्राम सिल्लारपुर करैरा को मय मोटरसाईकिल कहा जिन्दा कारतूस और लूट की राशि, सामग्री के साथ कर दबोच लिया, जो शिवपुरी पुलिस की बड़ी उपलब्धि है और अपराधियों को एक फिर पुलिस कप्तान का बड़ा संदेश।
Post a Comment