अब दो हजार का नोट बनने लगा 'काला धन'

मंथन न्यूज़ दिल्ली -काला धन रोकने के लिए नोटबंदी के बाद बाजार में पेश किए गए 2000 रुपए के गुलाबी नोट ही अब काले धन में तब्दील होने लगे हैं। बैंक शाखाओं और करेंसी चेस्ट में आने वाली रकम में 2000 रुपए के नोटों की लगातार गिरती संख्या इसका राजफाश कर रही है।
2000 rupee note 16 04 2018
मार्च 2018 में बैंकों की करेंसी चेस्ट की बैलेंस शीट की रिपोर्ट के अनुसार बैंकों में 2000 रुपए के नोटों की संख्या कुल रकम का औसतन दस फीसदी ही रह गई है। यह स्थिति तब है जब भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार कुल जारी करेंसी में 2000 रुपए के नोटों का हिस्सा 50 फीसदी से अधिक है।
ऐसे घट रही आवक
- आरबीआई ने नोटबंदी के बाद करीब सात लाख करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के 2000 रुपए के नोट जारी किए।
- जुलाई तक बैंकों में कैश की आवक में दो हजार रुपए के नोटों की संख्या करीब 35 फीसदी रहती थी। 
- नवंबर 2017 तक घटकर यह करीब 25 फीसदी रह गई।
वापस नही आ रहे नोट
एक बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी का कहना है कि आरबीआई से जुलाई 2017 के बाद दो हजार रुपए की करेंसी नहीं मिली। बैंक में जमा के रूप में वापस आ रही रकम में भी 2000 रुपए के नोट कम हैं। इसका अर्थ यही है कि लोग नोट दबा रहे हैं।
डंपिंग होते देख आरबीआई जारी नहीं कर रहा बड़े नोट
कितने नए नोट बाजार में
मूल्य वर्ग--- कुल कीमत (करोड़ रुपए में)
2000 --- 7,00,000
500 --- 5,00,000
100 --- 1,00,000