सोमवार रात 12 बजे से बढ़ जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, लागू होगा सेस

petrol 28 01 2018पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल 28jan 2018 -पेट्रोल-डीजल पर प्रदेश में सोमवार से अतिरिक्त कर (सेस) लागू हो जाएगा। रविवार रात 12 बजे से ही ईंधन की कीमत में एक प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी। इस बारे में राज्य शासन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
केबिनेट ने जनवरी के पहले सप्ताह मेें पेट्रोल-डीजल पर सेस लगाने का निर्णय लिया था। पहले 50 पैसे प्रति लीटर सेस लागू करने की बात सामने आई थी। बाद में स्पष्ट किया गया था कि ईंधन के हर लीटर पर प्रतिशत में लागू होगा। निर्णय के बावजूद सेस लागू नहीं हो सका था क्योंकि शासन ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया था।
27 जनवरी को अंतत: नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। कर सलाहकार आरएस गोयल के मुताबिक, नोटिफिकेशन शनिवार को जारी हुआ है लेकिन इसके प्रभावशील होने की तारीख 29 जनवरी निर्धारित की गई है। इस दिन से ईंधन पर सेस लागू होगा। इस लिहाज से 28 दिसंबर की रात 12 बजे से पेट्रोल कंपनियां जो भी दाम निर्धारित करेंगी प्रदेश में उस पर एक प्रतिशत अतिरिक्त सेस लगेगा। इस लिहाज से पेट्रोल-डीजल के दाम में भी एक प्रतिशत की वृद्धि होना तय है।