मन की बातः 40वीं बार जनता से बात करेंगे पीएम मोदी

mann ki baat pm modi 28 01 2018पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ 28jan 2018 -जनवरी के आखिरी रविवार 28 जनवरी यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से रेडियो के माध्यम से 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस साल 'मन की बात' कार्यक्रम की 40वीं कड़ी के साथ यह उनका पहला कार्यक्रम होगा।
रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी अपने विचार देश की जनता से साझा करेंगे। आज सुवह 11 बजे से इस कार्यक्रम को रेडियो पर सुना जा सकेगा। 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए देश भर से लोग अपने सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साझा करते हैं। चुने हुए कुछ विचारों को कार्यक्रम में शामिल किया जाता है। पिछले कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं के मुद्दे को उठाया था। 
गौरतलब है 'मन की बात' आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है जिसके जरिये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के नागरिकों को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था। जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया था तथा भारत की जनता के प्रश्नों के उत्तर दिए थे।