कोलारस उपचुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में सीमावर्ती जिलों की बैठक आयोजित

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शिवपुरी 30jan 2018 -शिवपुरी जिले की विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस में उपनिर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी तरुण राठी की अध्यक्षता में सीमावर्ती जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की जिला मुख्यालय पर बैठक आयोजित हुई।
Image result for tarun rathi  photoबैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे, झांसी उत्तर प्रदेश के जिला दंडाधिकारी करणसिंह, जिला पंचायत श्योपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋषि गर्ग, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. अनुज कुमार रोहतगी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एके विजेता, उपजिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन, रिटर्निंग आफिसर आरए प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिवपुरी रूपेश उपाध्याय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवपुरी जीडी शर्मा, कोलारस सुरजीत सिंह भदौरिया, घाटीगांव के उपेन्द्र दीक्षित, खरोनी के केवी उपाध्याय, डीएसपी आनंद राय सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में उपचुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से कोलारस विधानसभा क्षेत्र की सीमा से लगे स्थानों के असामाजिक तत्वों एवं फरार अपराधियों के विरूद्घ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने पर चर्चा की गई। जिससे ये असामाजिक तत्व मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की घटना को अंजाम न दे सके।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सीमावर्ती जिलों से आने वाले वाहनों की बेरियरों पर सतत रूप से सघन चैकिंग की जाए और थानों में पंजीवृद्घ अपराधियों पर सतत निगरानी रखी जाए। ऐसे अपराधी व असामाजिक तत्व जो चुनाव के दौरान सीमा पार कर चुनाव में गड़बड़ी या हिंसा फैला सकते हैं, उन्हें चिहिंत कर अभी से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में बताया गया कि मतदान सपन्न होने तक विधानसभा क्षेत्र कोलारस में लगने वाली सीमा के कधो रास्तों एवं रोड़ पर फिक्स पैकेट लगाकर सीमा सील कर पुलिस गस्त करें। सीमावर्ती थानों के पुलिस अधिकारी भी आपस एक दूसरे से समन्वय बनाकर सूचना का आदान-प्रदान कर आवश्यक कार्रवाई करें। राजस्थान की सीमा से असामाजिक तत्वों द्वारा शस्त्र लेकर भी कोलारस विधानसभा क्षेत्र की सीमा में प्रवेश न करें, इस पर विशेष निगरानी रखी जाए।