क्या कोलारस मेें भी कारगार होगा, डॉ.नरोत्तम का दतिया मॉडल ?


शिवपुरी व्ही एस भुल्ले
जिस तरह से विगत वर्षो में मप्र शासन के कद्दावर मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने विकास से कोसो दूर और पिछड़े जिलों में ख्याति प्राप्त दतिया जिलें को सवारा है आज जब वह एक सुन्दर, सुसज्जित, विकसित जिले के रुप में समुचे मप्र में पहचान बना चुका है। ऐसे में नरोत्तम मिश्र का कोलारस की कायापलट के लिये दतिया मॉडल का अपनी सभाओं में जिक्र उपचुनाव की जीत के लिये कारगार होगा।
            जिस तरह से वह अपनी पार्टी को जिताने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा, समुचे कोलारस क्षेत्र में स्टॉप डैम, तालाब, सड़क, सीसी सड़कों सहित सामुदायिक भवनों का भूमि पूजन कर, बड़े कस्बे ही नहीं गांवों में रोड शो बैठकों के माध्यम से कार्यकत्र्ताओं के अन्दर जान फूंक जीत का माहौल बनाने में जुटे है। और साथ में क्षेत्रीय जनता को यह भी जताने से नहीं चूक रहे कि वह कोलारस की जनता के लिये जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूकेगें।
            24 घन्टे मोबाइल पर उपलब्ध रहने वाले मिश्र का कोलारस के मतदाताओं से स्पष्ट कहना है कि सुख, दुख में जब भी आप मुझे याद करेगें मैं हमेशा आपके लिये उपलब्ध रहूंगा। अपने 5 दिवसीय सघन भेंट और बैठक कार्यक्रम में 27 से 31 जनवरी तक कोलारस क्षेत्र में रहने वाले नरोत्तम मिश्र। इस दौरान थोकबंद ग्रामों में भेंट, सम्पर्क करेगें, जिससे कार्यकत्ताओं में उत्साह और पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार हो सके।
               ज्ञात हो कि 27 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे रन्नौद में कार्यकर्ता बैठक 28 को दोपहर 3 बजे से सेसई, 4 बजे ढेकुआं, 4:45 नेगमा, 5:30 घांघरा पहुंचेगें, 29 को सुबह 10 बजे ग्राम रामपुर, 11 बजे चन्दौरिया, 12 बजे चकरा, 1 बजे भड़ौता, 3 बजे साखनोर, 4 बजे रिजोदा, 5 बजे पिपरौदा, 6 बजे अन्नतपुर, 30 जनवरी को प्रात: 10 बजे लिलवारां, 11 बजे कुल्हाड़ी, 12 बजे बूढ़ाडोंगर, 1 बजे चितारा, 3 बजे ऐनवारां, 4 बजे बांसखेड़ा, 5 बजे रिजोदी एवं 31 जनवरी को प्रात: बजे छोटीघुरबारां, 11 बजे बिजरौनी, 12 बजे दौलतपुर, 2 बजे खाईखेड़ा, 3 बजे राई, 4 बजे कुन्ढाई, 5 बजे आरी पहुंचकर आमजन से भेंट करेगें।