डॉ. नरोत्तम का फिर कोलारस में तूफानी कूच

डॉ. नरोत्तम का फिर कोलारस में तूफानी कूच
27, 28, 29, 30, 31 को लेगें बैठक करेगें भेंट

शिवपुरी  व्ही एस भुल्ले

मप्र शासन के सिंचाई जनसम्पर्क मंत्री का एक मर्तवा फिर से अपनी पार्टी की मजबूती और चुनाव में जीत सुनिश्चित करने कोलारस विधानसभा क्षेत्र में पांच दिवसीय कूच होने जा रहा है। इस दौरान जहां वह रन्नौद में कार्यकत्र्ता बैठक के साथ आमजन से भेंट करेगें। तो वहीं सेसई, डेकुआं, नेगमां, घागरा, रामपुर, चन्दौरिया, चकरा, भड़ौता, सापनोर, रिजोदा, पिपरौदा, अन्नतपुर, लिलबारां, कुल्हाड़ी, बूढ़ाडोंगर, चितारा, ऐनवारां, बांसखेड़ा, रिजोदी, पितरौनी, बिजरौनी, दौलतपुर, खाईखेड़ा, सड़, कुन्ढाई, आरी, बुरबारां आदि ग्रामों में भी वह भ्रमण कर, आमजन से भेंट करेगें।
         देखा जाये तो डॉ. नरोत्तम मिश्रा के श्रृंखलाबद्ध दौरों के बाद यह पहला सघन सम्पर्क भेंट का कार्यक्रम है जिसकी तैयारियों में कार्यकत्र्ता और शुभचिन्तक अभी से रणनीति बनाने में जुट गये है। देखना होगा कि मप्र शासन के इस कद्दावर का यह दौरा भाजपा के लिये कितना कारगार साबित होगा।