कोलारस के रन्नौद में जलअभिषेक कलस यात्रा में शामिल हुयें मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र

मंथन न्यूज कोलारस
जन्सम्पर्क जलसंसाधन मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र कोलारस जिले के रन्नौद ग्राम में जलअभिषेक कार्यक्रम की कलस यात्रा में शामिल हुऐ। इस दौरान मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा  महिलाओं द्वारा  निकाली गई भव्य कलश यात्रा  में सम्मिलित हुए।  एवं  कन्या पूजन किया  मंत्री डॉ मिश्र ने कार्यक्रम के दौरान आम जन सभा को सम्बधित  करते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला काग्रेस सांसद चुनाव आयोग में शिकायत तो कर आते है कि भारतीय जनता पार्टी कोलारस  उपचुनाव में  विकास  कर रही है  पर यह नहीं बताते कि उन्होने खुद विकास क्यो नही किया जनता बड़े से बड़े आदमी को जमीन पर झुकने के लिए मजबूर कर देती है  उन्होंने सिंधिया पर तंज कसते हुये एक कहावत  बोली बढ़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर ।

ऐसे लोगों को सबक सिखाने का मौका है यह उनको सबक सिखाने का और हमें आजमाने का मौका है मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि इन्हें विकास से मतलब नहीं  है ।विकास तो सिर्फ भाजपा ही कराती है। सांसद भाजपा वालों को कौरव और खुद को पांडव बताते हैं  वह यह भी बता दें कि एक  तो स्वयं सांसद सिंधिया हो गए बाकी चार पांडव कौन है  मिश्रा ने सिंध नदी  की तुलना भागीरथी और नर्मदा नदी से करते हुए कहा कि मैंने एक दर्जन से ज्यादा स्टॉप डेमो की भूमि पूजन कर दिया है  जिसमें पूरे रन्नोद खतौरा बदरवास की जनता को पर्याप्त पानी मिलेगा । कांग्रेस  के मंगल सिहं कुशवाह,ब्लाक अध्यक्ष कुशवाह समाज,बदामसिंह कुशवाह पार्षद बदरबास,जगराम सिंह कुशवाह बदरवास ,श्यामसिंह बदरवास बडी संख्या में काग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हुयें।इस दौरान मंत्री डॉ मिश्र ने आम सभा को सम्बधित करते हुये काग्रेस सासंद पर करारा हमला बोला।