मंथन न्यूज कोलारस
कोलारस।जनपद से लेकर सांसद के पद पर आपने जिस पार्टी के नेताओं को बैठाया क्या वे आपकी उम्मीदों पर खरे उतरे ? यदि नहीं तो फिर वे निकम्मे आपसे किस विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं , ये आपको उनसे खुलकर पूछना चाहिए ।
नरोत्तम मिश्रा जी ने आज कोलारस के ग्राम साखनोर में जलाभिषेक यात्रा के दौरान चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा विकास में विश्वाश रखता है न कि झूठ बोलने में । जिसे मेरी बात पर शंका हो वो दतिया जाकर देख सकता है ।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 14 साल से सांसद हैं सिंधिया ओर सांसद निधि के 70 करोड़ रुपये कहाँ व्यय हुए! ये किसी गांव में नजर नही आ रहा । जिधर देखो उधर पानीजैसी मूलभूत जरूरत की चीज को भी जनता व्याकुल नजर आ रही है । यदि खुद को विकास के मसीहा कहलवाने का शौक रखने वाले के क्षेत्र की हालत ये है! तो इसके बाद कहने को कुछ नहीं रह जाता।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनको देखा बार बार हमको देखो एक बार । उन्होंने क्षेत्र की दुर्दशा के लिए कांग्रेस के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिम्मेदार बताया ।
श्री मिश्रा ने आज कोलारस के ग्राम चकरा, भड़ोता, साखनोर , रामपुर ,अनंन्तपुर आदि गांवों में सभाओं को सम्बोधित किया एवं ग्रामीणों से सहज अंदाज में जनसंपर्क किया , हर गांव में उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
Post a Comment