JIO ने पेश किया गणतंत्र दिवस ऑफर, जानिए क्‍या है इसमें खास

Image result for JIO SIM PHOTOनई दिल्ली। जियो ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए नए सस्ते व ज्यादा आकर्षक प्लान पेश किए हैं। इनमें प्रतिस्पर्धी कंपनियों से 50 रुपए कम कीमत पर 50 फीसद अधिक डाटा का ऑफर दिया गया है
 रिलायंस जियो ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने यूजर्स के लिए माेबाइल डेटा, टाॅकटाइम और वैलिडिटी का खजाना एक बार फिर से खोल दिया है. जियो ने अपने सभी प्लान में पचास फीसदी तक कटौती कर दी है हाल ही में कंपनी ने न्यू इयर ऑफर पेश किया था, जिसमें जियो यूजर्स के लिए एक से बढ़ कर एक ऑफर्स पेश किये गये. अब यह टेलीकॉम कंपनी जियो रिपब्लिक डे 2018 ऑफर लेकर आयी है. इसके तहत कंपनी ने पुराने टैरिफ प्लान को और ज्यादा फायदे का सौदा बना दिया है जियो रिपब्लिक डे 2018 ऑफर के तहत जियो ने अपने प्लान्स की कीमत में 50 रुपये की कटौती कर दी है. इसके साथ ही हाई स्पीड डेटा की लिमिट को भी 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है. अब कंपनी एक महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग केवल 98 रुपये में दे रही हैफीसदी तक बढ़ा दिया है. 

JIO के नये टैरिफ प्लान्स को जानें

98 रुपये का जियो प्लान
जियो के 98 रुपये वाले प्लान की वैधता बढ़ा कर 28 दिन कर दी गयी है. ग्राहक अब 98 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 4जी स्पीड में 2 जीबी डेटा का मजा ले पायेंगे.
रोजाना 1 जीबी की जगह 1.5 जीबी डेटा
जियो ने प्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत कम नहीं की है, लेकिन 50 फीसदी डेटा बढ़ा दिया है. यूजर्स को अब 149 रुपये में 28 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा.
70 दिनों की वैधता वाले 349 रुपये में वाले प्लान में भी अब हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जायेगा.
399 रुपये और 449 रुपये वाले प्लान में क्रमशः 84 और 91 दिनों के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा.
रोजाना 1.5 जीबी की जगह 2 जीबी डेटा
हर दिन 1.5 जीबी डेटा वाले 198, 398, 448 और 498 रुपये के प्लान्स में अब प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा. इन प्लान्स की वैधता क्रमशः 28, 70, 84 और 91 दिनों की है.
गौरतलब है कि रिलायंस जियो के ये प्लान 26 जनवरी, 2018 से जियो प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होंगे.
पहले की ही तरह हर प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा.
सारे प्लान्स अनलिमिटेड डेटा की सुविधा के साथ आते हैं लेकिन डेटा लिमिट पूरी हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 केबीपीएस पर आ जाती है