कोलारस उप चुनाव को लेकर डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कियह चुनाव छ: माह से ज्यादा की अवधि का नहीं है और सरकार इस क्षेत्र में कोरी घोषणाऐंकरके विकास नहीं कर रही है, मुख्यमंत्री या उनके मंत्रीमण्डल के अन्य सदस्यों ने जो भीघोषणाऐं की है चाहे वह निर्माण से संबंधित हो या गरीबों के उत्थान से जुड़ी हो उसकेधरातल पर परिणाम सामने आ रहे है. मैंने 200 करोड़ के प्रोजेक्ट की सिंचाई मंत्रीकी हैसियत से घोषणाऐं नहीं की बल्कि उनके टेण्डर भी जारी करवा दिए है जो यह साबितकरता है कि सरकार किसानों के साथ सहरिया, आदिवासी, हरिजन और समाज के उस अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है.
संसदीय क्षेत्र में यदि शिवपुरी की बातकरें तो जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिकाओं के साथ विधायक भी कांग्रेसके रहे हैं लेकिन सांसद सिंधिया ने इस क्षेत्र के लिए कोई बुनियादी काम नहीं किया,दुर्भाग्यवश यह उप चुनाव हमारे सामने है और हम जनता के दरबार में एक सेवा के अवसरकी पुकार योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ लगा रहे है जिसे सांसद सिंधिया राजनैतिककारणों के चलते पलीता लगाने का प्रयास कर रहे है. यह चुनाव सबका साथ और सबकाविकास के मूलमंत्र पर होगा, जो पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान परभारतीय जनता पार्टी की सरकारों द्वारा किया जा रहा है. विकास पर भी जनता का साथ नहीं मिला तो शिवपुरी का दुर्भाग्य होगा डा.नरोत्तम मिश्रा से पत्रकारों ने जब पूछा कि आप विकास की बात करते हैं औरयोजनाओं का लाभ देना चाहते है तो परिणाम आपके नकारात्मक क्यों चले जाते है? अटेर के बाद चित्रकूट में सरकार के साथ जनता नहीं रही, जहां तक शिवपुरी का सवालहै तो 2007 में भी आपने विकास की बात कही थी और जनता ने छ: माही विधायक वीरेन्द्ररघुवंशी को बनाकर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भरोसा जताया था. इस सवाल के जबाब में डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम अपना काम कर रहे है यदि 2007 में जनता नेहमारी बात मानी होती तो आज शिवपुरी की तस्वीर बदल जाती और पानी के लिए सिंध परियोजना के लिए 9 वर्ष नहीं लगते.
आज फिर हम कोलारस उप चुनाव के बहाने शिवपुरी की जनता को विकास की मुख्यधारा से जुडऩे का आह्वान कर रहे है और विकास के नाम परभी यदि जनता हमारे साथ नहीं है तो इसे शिवपुरी का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा. मंत्री यशोधरा पर कहा सही समय पर राजे की होगी एण्ट्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के अलावा अनौपचारिक तौर पर बात करते हुए कोलारस भाजपाप्रभारी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी एक सवाल के जबाब में कहा कि संगठन और मुख्यमंंत्री ने कोलारस उप चुनाव को लेकर जिन्हें जिम्मेदारियां दी है वह अपना कामईमानदारी से कर रहे है और उनके साथ शिवपुरी जिले का भाजपा कार्यकर्ता भीप्राण प्रण से इस चुनाव में जीत के लिए संकल्पित दिखाई दे रहा है. मंत्रियों के भ्रमण की बातहै तो प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह के अलावा लालसिंह आर्य, उमाशंकर गुप्ता और पूर्व मेंविश्वास सारंग के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी इस क्षेत्र में जनता के बीचसरकार की उपलब्धियों को रख चुके है. जहां तक मंंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का उपचुनाव में सक्रिय भूमिका का सवाल है तो वे पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता है और सही समय पर उनकी कोलारस उप चुनाव में धमाकेदार एण्ट्री होगी
Post a Comment