पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ लखनऊ 01 Feb 2018-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने आवास पर ब्रिटेन के उच्चायुक्त डोमिनिक एस्किथ ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के रिश्तों, इसे और प्रगाढ़ करने और निवेश के संभावित क्षेत्रों पर बातचीत हुई।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए ब्रिटेन से भी इसमें भागीदार बनने की अपेक्षा की।

कहा कि संभावनाओं के इस प्रदेश में ब्रिटेन बुनियादी संरचना, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश कर सकता है।
मुख्यमंत्री ने उच्चायुक्त को राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को नयी नीतियों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को बारे में बताते हुए कहा है कि सेक्टरवार जो भी नीतियां आईं हैं, वह किसी भी प्रदेश से बेहतर हैं।
योगी ने 21-22 फरवरी को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 'इन्वेस्टर्स समिट' में भाग लेने के लिए ब्रिटेन के निवेशकों को भी आमंत्रित किया।
उच्चायुक्त ने कहा कि ब्रिटेन की सरकार चाहती है कि दोनों देशों के गहरे रिश्तों को आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से और मजबूत हों।
इसके लिए दोनों देशों के नागरिकों के बीच संपर्क और वैचारिक आदान-प्रदान को और प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन के उच्चायुक्त को कंुभ का लोगो भी भेंट किया।
Post a Comment