
पाकिस्तान में जानमाल के भारी नुकसान के बाद ही पाक ने फ्लैग मीटिंग का आग्रह किया था। जम्मू के आरएसपुरा की आक्ट्राय पोस्ट पर हुई सेक्टर कमांडर स्तरीय फ्लैग मीटिंग में सीमा सुरक्षा बल ने सुबूत सौंपे कि पाकिस्तान जानबूझकर रिहायशी इलाकों में गोले दागने के साथ स्नाइपर राइफल से जवानों को निशाना बना रहा है। वहीं पाकिस्तान बैठक में झूठ बोलने से बाज नहीं आया। हमेशा की तरह वह हर आरोप से मुकर गया। अपने इलाके से पहले गोलाबारी करने से इन्कार करते हुए चिनाब रेंजर्स ने उलटे भारत पर गोलाबारी शुरू करने का आरोप लगाकर अपने इलाके में हुए भारी नुकसान का रोना रोया। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे तक चली फ्लैग मीटिंग में सीमा सुरक्षा बल के पांच अधिकारियों के दल का नेतृत्व डीआइजी पीएस धीमान ने किया। वहीं पाकिस्तान के दस सदस्यीय दल का नेतृत्व चिनाब रेंजर्स सियालकोट के सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर अमजद हुसैन ने किया। रेंजर्स के दल में तीन विंग कमांडर शामिल थे। सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई इस बैठक में सीमा पर शांति बनाए रखने पर जोर देने के साथ छोटे-मोटे मामलों को मिलकर निपटाने पर भी चर्चा की गई।
Post a Comment