अमेरिका ने ड्रोन हमले से पाक को दिया संदेश, हक्कानी के बाद अगला निशाना हाफिज़ है

Image result for अमेरिकी ड्रोन ki photoपूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली -अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आखिरकार आतंक के रखवाले पाकिस्तान को सख्त संदेश दे ही दिया. अमेरिकी ड्रोन ने बीते बुधवार को पाकिस्तान के आतंकी संगठन हक्कानी के ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया. अमेरिका के इस कड़े कदम से एक बात तो साफ है कि अगर पाकिस्तान अपने आतंकी हरकतों से बाज नहीं आता तो अमेरिका उसे अपने तरीके से सुधार देगा. अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दे दी है कि वो जल्द से जल्द अपने यहां चल रहे सभी आतंकी ठिकानों पर ताला लगाए वर्ना अंजाम भुगतने को तैयार रहे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा रूख अपनाने की नौबत इसलिए आई क्योंकि पाकिस्तान हमेशा की तरह आतंकियों के खिलाफ आंख, कान और मुंह बंद किए हुए है. साल के शुरू में ही राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन पाकिस्तान ने अड़ियल रवैये के कारण उसे नजरअंदाज किया. जिसके कारण अब अमेरिका के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है. काबुल के एक होटल में हुए हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान से इस मामले में एक्शन लेने को कहा, लेकिन पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. जिसकी वजह से अब अमेरिका ने ड्रोन से पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा इलाके में हमला करके साफ कर दिया है कि आतंकवाद के मुद्दे पर अब वो पाकिस्तान को और नहीं बख्शने वाला नहीं है. अमेरिकी ड्रोन हमले की पुष्टी करते हुए पाकिस्तानी समाचार पत्र 'डॉन न्यूज़' ने भी ड्रोन हमले की तस्दीक की है. डॉन न्यूज़ के मुताबिक हमले में हक्कानी नेटवर्क कमांडर एहसान उर्फ खवैरी मारा गया है. इस हमले में खवैरी के दो सहयोगी भी मारे गए. अमेरिकी ड्रोन ने इन्हें उत्तरी वज़ीरिस्तान में अपना निशाना बनाया. वहीं अमेरिकी ड्रोन हमले से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड कुख्यात आतंकी हाफिज़ सईद अमेरिका के रवैये से खासा बेचैन नज़र आ रहा है. अमेरिका हाफिज़ सईद को पहले ही ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर चुका है. यूएन की जांच टीम भी पाकिस्तान पहुंचने वाली है. ऐसे में इससे बचने के लिए पाकिस्तान हाफिज के सोशल कॉज़ के लिए काम करने की दुहाई दे रहा है. हालांकि अमेरिका ने भी पाकिस्तान पर ड्रोन हमले से पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है कि आज हक्कानी नेटवर्क निशाना है तो कल हाफिज़ सईद भी उसका निशाना हो सकता है.