एयरपोर्ट पर लोग सामान भूलते हैं लेकिन ये पैरेंट्स तो अपनी बच्ची ही भूल गए

airportbaby 27 01 2018पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दुबई 28jan 2018 -एयरपोर्ट पर कई बार लोग अपना सामान भूल जाते हैं लेकिन क्या कभी सुना है कि कोई पैरेंट्स अपना बच्चा ही भूल गए। दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
दुबई पुलिस को एयरपोर्ट पर एक रोती हुई बच्ची मिली जिसकी उम्र लगभग तीन साल थी। बड़ी बात यह थी कि इस बच्ची के पैरेंट्स उसे भूलकर चले गए थे। बच्ची इतनी छोटी थी कि घरवालों के बारे में कुछ भी बता नहीं पा रही थी। फिर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसके बाद बच्ची के पैरेंट्स की पहचान की और उनसे संपर्क साधा।
एयरपोर्ट के सुरक्षा विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर अली अतीक बिन लहेज के मुताबिक बच्ची के पिता को कॉल लगाया गया तब वह अपने घर पहुंचने ही वाले थे। अपने घर के लिए डेढ़ घंटे के सफर में उन्हें पता ही नहीं चला कि उनकी बेटी साथ नहीं है।
वास्तव में पूरा परिवार दो कारों में एयरपोर्ट से घर जा रहा था और पिता को लगा की बच्ची दूसरी कार में हैं। जानकारी मिलने के तीन घंटे बाद बच्ची के परिवार वाले उसे लेने पहुंचे।