ग्वालियर से शिवपुरी आने में लगते थे ढाई घंटे, अब 1.40 मिनट में पहुंचेंगे

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शिवपुरी 27jan 2018 -बीते 10 सालों से बंद पड़ा पाडरखेड़ा रेलवे स्टेशन 25 जनवरी से शुरु हो गया है। अब यात्रियों को घंटों ट्रेन का इंतजार...
Image result for relbe photoबीते 10 सालों से बंद पड़ा पाडरखेड़ा रेलवे स्टेशन 25 जनवरी से शुरु हो गया है। अब यात्रियों को घंटों ट्रेन का इंतजार शिवपुरी स्टेशन पर नहीं करना पड़ेगा। अभी ग्वालियर से शिवपुरी तक की 110 किमी की दूरी तय करने में ट्रेन को ढाई घंटे का समय लग जाता था, वह इसलिए क्योंकि पाडरखेड़ा स्टेशन बंद होने से ट्रेन की क्रासिंग नहीं हो पाती थी। लेकिन अब ट्रेन एक घंटे 40 मिनट में ही शिवपुरी पहुंच जाएगी। पाडरखेड़ा रेलवे स्टेशन के शुरु होने से ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या से निजात मिल जाएगी। 

गुना-ग्वालियर रेलवे विद्युतीकरण लाइन का टेंडर भी हो चुका है। इसी माह संबंधित ठेकेदार को कार्यादेश मिलने की संभवना बन गई है। पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम शोभन चौधरी की मानें तो यह काम एक से डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा। यानि जून 2019 तक गुना-ग्वालियर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण पूर्ण हो जाएगा। इससे यह समूचा क्षेत्र रेल आवागमन की दृष्टि से काफी समृद्ध होगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा गुना और शिवपुरी जिले के लोगों को मिलेगा । 



संगीनों के साए में बना स्टेशन, डीआरएम ने मांगी थी सुरक्षा 
पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम शोभन चौधरी ने इस स्टेशन का काम पूरा करने के लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि इस स्टेशन को बनाते समय वर्ष 2016 में इंजीनियर जयपाल खलको का अपहरण हो गया था। इसके बाद से यहां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी। करीब 1 माह बाद पुलिस उस इंजीनियर की पकड़ छुड़ा पाई थी। लगभग 10 सालों से बंद पड़े पाड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन को शुरू कराने के लिए 2 साल पहले रेलवे बोर्ड ने प्रशासकीय स्वीकृति दे दी थी। लेकिन कुछ न कुछ यहां काम अपूर्ण रहा जिससे यहां का स्टेशन शुरु नहीं हो सका था। सुरक्षा संबंधी चिंताएं पूरी होने के बाद यहां इस स्टेशन को शुरु किया गया है। 

स्टेशन शुरू होने से पहले कराया कन्या भोज 
इस स्टेशन पर 25 जनवरी को कन्या भोजन करवाकर इसके शुरु होने का जश्न मनाया गया। चैंबर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव व पूर्व डीआरसी मेंबर विष्णु अग्रवाल ने बताया कि पाडरखेड़ा रेलवे स्टेशन शुरु हो गया है। आज हम लोगों ने वहां पर कन्या भोज करा कर इस स्टेशन की औपचारिक शुरुआत की। अब इसका उद्घाटन बड़े पैमाने पर होगा। लेकिन स्टेशन ने अपना काम करना शुरु कर दिया है। 

अब विद्युतीकरण से नई ट्रेनें शुरू होने की संभावना 
विद्युतीकरण होने से जहां ट्रेनों की गति बढ़ेगी, वहीं कई नई ट्रेनों के शुरू होने की संभावना भी बढ़ गई है। गुना-ग्वालियर रेल लाइन का विद्युतीकरण होने से इस मार्ग पर ट्रेनों को डायवर्ट किया जा सकेगा, जिससे कई नई ट्रेनों का शुभांरभ होगा और झांसी-ग्वालियर रूट पर चल रही कई ट्रेनें इस रूट पर शिफ्ट हो सकेंगी।