14 टेबलों पर होगी मतगणना, सबसे पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती

Image result for डाक मतपत्रों KI PHOTOपूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शिवपुरी -कोलारस उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद 28 फरवरी को मतगणना होनी है। मतपेटियों को मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी और एक टेबल पर एक सुपरवाईजर, एक सहायक माइक्रो आब्जर्वर व एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेगा। इसके अलावा एक टेबल पर दो एआरओ भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा गिनती सहित अन्य कर्मचारियों की भी तैनाती की जाएगी। भारी सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी। इसके लिए सुरक्षाकर्मी भी मतगणना स्थल पर तैनात रहेंगे। जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। मतगणना में लगे कर्मचारियों को 27 फरवरी को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।
सबसे पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया है। मतगणना शुरू होने से पहले सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। इसके बाद स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन निकाली जाएगी और उसके बाद मतगणना की जाएगी।
23 राउंड में होगी मतगणना
कोलारस उप चुनाव में 311 पोलिंग की मतगणना के लिए 23 राउंड तय किए गए हैं। प्रत्येक राउंड में आधे घंटे का समय लगेगा। कोलारस एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी आरए प्रजापति ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम जिला स्तर से तैयार होगा। इसमें मतगणना के लिए 23 राउंड तय किए जाएंगे और इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी सुनिश्चित की जा रही है।
वीवीपेट मशीन की स्लिप की भी होगी काउंटिंग
जिले में पहली बार वीवीपेट मशीन का उपयोग किया गया है और इस बार मतगणना के दौरान वीवीपेट मशीन में जमा हुई पचिर्यों की भी गिनती की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के साथ ही वीवीपेट मशीन से निकलने वाली पर्चियों की भी गिनती की जाएगी।
मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और मतगणना पर आने वाले प्रत्याशियों के अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से सशस्त पुलिस बल, सीआरपीएफ व सीआईएसएफ की टुकड़ी भी तैनात की गई हैं।