MP उपचुनाव LIVE: मतगणना शुरू, शिवराज-सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शिवपुरी -
  • 08:45(IST)
    डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने के बाद अब EVM को काउंटिंग के लिए खोला जा रहा है: ईटीवी
  • 08:40(IST)
    मुंगावली में डाक मतपत्रों की गिनती पूरी हो गई है. कुल 23 डाक मतपत्रों में से 21 को अमान्य घोषित कर दिए गए हैं: ईटीवी
  • 08:26(IST)
    दोनों सीटों पर कुछ देर में आएगा पहला रूझान. अभी डाक मतपत्रों की कराई जा रही है गिनती. इसके बाद EVM को काउंटिंग के लिए खोला जाएगा
  • 08:09(IST)
    इन दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव को सत्ता के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं
  • 08:08(IST)
    कोलारस विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार देवेंद्र जैन और कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव के बीच टक्कर है. वहीं मुंगावली सीट पर बीजेपी की बाई साहब यादव और कांग्रेस के उम्मीदवार बुजेंद्र सिंह यादव के बीच कड़ा मुकाबला है
  • 08:05(IST)
    मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. किसी को भी बिना वैद्य पास के अंदर जाने की इजाजत नहीं है. गड़बड़ी के आरोप न लगें इसके लिए मतगणना केंद्र की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है
  • 08:03(IST)
    सबसे पहले डाक मतपत्र की गिनती होगी इसके बाद EVM को मतगणना के लिए खोला जाएगा
  • 08:01(IST)
    मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है
  • 07:57(IST)
    इन दोनों सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. उपचुनाव के नतीजों पर मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख टिकी है
  • 07:55(IST)
    कोलारस के 23 राउंड में वोटों की गिनती होगी वहीं मुंगावली में 19 राउंड में मतों की गणना होगी. कोलारस उपचुनाव में कुल 22 और मुंगावली में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. कोलारस में 19 और मुंगावली में 8 उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है. कोलारस में सभी पुरूष जबकि मुंगावली में 3 महिला उम्मीदवार हैं
  • 07:52(IST)
    मध्य प्रदेश के मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग