
पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली -
एक रणनीतिक कदम के तहत सार्वजनिक क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक अप्रैल से ब्रिटेन में अपने कारोबार का अहम पुनर्गठन करेगा और जमाकर्ताओं को अधिक से अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। एसबीआई ने यह जानकारी दी।
बैंक ऑफ इंग्लैंड के आवश्यक पूंजी के नियम के अनुपालन के तहत एसबीआई का ब्रिटेन का कारोबार एक अप्रैल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यूके लिमिटेड नामक अनुषंगी में तब्दील हो जाएगा। इस कदम का मतलब है कि ब्रिटेन में एसबीआई की सभी शाखाएं भारतीय बैंक की विदेशी शाखाओं की जगह वहां बनी यूके बैंकिंग इकाई के तहत आ जाएंगी।
Post a Comment