अफसरों को मुख्यमंत्री योगी की दो टूक, भ्रष्टाचार हुआ तो नौकरी करना सिखा देंगे

yogi adityanath warns officers of uttar pradesh over corruption.पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ लखनऊ -कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अफसरों के पेंच कसे। सीएम ने कहा कि लाउडस्पीकर के लिए परमीशन के नाम पर भी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं। एसओ से एसपी तक यह जान लें कि अगर भ्रष्टाचार की शिकायत सही पाई गई तो नौकरी करना सिखा देंगे। मुख्यमंत्री योगी अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और जिलाधिकारियों से रूबरू थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार होली शुक्रवार को पड़ रही है। शुक्रवार को मस्जिदों में नमाज होती है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि कहीं भी किसी भी तरह का विवाद न हो।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि त्यौहार से पहले साफ सफाई और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। जुलूस को लेकर अगर कहीं रास्ते का कोई विवाद हो तो राजस्व विभाग के अधिकारी और थाने के अधिकारी मिलकर उसका समाधान त्यौहार से पहले निकाल लें। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, डीजीपी ओम प्रकाश सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

आयोजकों की तय हो जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली के मौके पर विभिन्न प्रकार के आयोजन होते हैं। ऐसे में सभी आयोजकों से बातचीत कीजिए और उनकी जिम्मेदारी तय कीजिए। जिन स्थानों पर जुलूस के रास्ते में मस्जिद या अन्य धार्मिक स्थान पड़ते हैं वहां विशेष सतर्कता बरती जाए।

मुख्यमंत्री ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पूर्वी उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों के अधिकारियों से सीधे बात की और फीड बैक लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजे और लाउडस्पीकर को लेकर हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन कराया जाए।