कौशल विकास और स्वरोजगार योजनाओं से 9 लाख को मिलेगा रोजगार

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल - रोजगार को लेकर सरकार ने नई घोषणाओं की बजाय पुरानी घोषणाओं को प्रभावी रूप से लागू कर करीब 9 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मुहैया कराने का वादा किया है। स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत अगले वित्तीय वर्ष में 1 लाख 13 हजार 250 लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण दिलाने का दावा सरकार ने किया है। इन तीनों योजनाओं के लिए सरकार ने बजट में 774 करोड़ स्र्पए का प्रावधान किया है                                       mp budget2 2018228 23731 28 02 2018
दूसरी तरफ तकनीकी शिक्षा एवं कौशल संवर्धन विभाग के तहत कौशल विकास के लिए दी जाने वाली ट्रेनिंग से करीब साढ़े सात लाख युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य भी सरकार ने तय किया है। इसके लिए सरकार ने करीब 120 करोड़ स्र्पए का प्रावधान किया है।
अक्टूबर 2018 तक पूरा प्रदेश होगा खुले में शौच मुक्त
स्वच्छ भरत मिशन को लेकर मप्र में हो रहे काम को देशभर में सराहा गया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अक्टूबर 2018 में पूरे प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करने की घोषणा की है। प्रदेश के सभी नगरीय निकाय खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुके हैं। इसके साथ ही अक्टूबर 2018 तक हर घर में शौचालय निर्माण का लक्ष्य भी बजट में राज्य सरकार ने तय किया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सरकार ने 2 हजार 234 करोड़ स्र्पए और शहरी क्षेत्रों के लिए 315 करोड़ स्र्पए का प्रावधान किया है। प्रदेश के 56 शहरों में सीवरेज परियोजनाएं शुरू की जा रही है, जिसमें नर्मदा नदी के किनारे के 20 शहर भी शामिल हैं। शहरी विकास विभाग के लिए इस साल 11 हजार 932 करोड़ स्र्पए का प्रावधान किया गया है।