MP के बजट में दिखेगी चुनावी झलक, मलैया करेंगे पेश

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल -चौदहवीं विधानसभा का आखिरी पूर्ण बजट बुधवार को विधानसभा में पेश होगा। इसमें चुनावी झलक साफ नजर आएगी।
mp budget 27 02 2018चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बजट में हर वर्ग को खुश करने की सरकार भरपूर कोशिश करेगी। वित्त मंत्री जयंत मलैया जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू होने के बाद पहली बार बजट प्रस्तुत करेंगे। ये उनका लगातार पांचवां बजट होगा।
बुधवार को सुबह विधानसभा में मुख्यमंत्री के कक्ष में कैबिनेट होगी। इसमें बजट को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी। सूत्रों का कहना है कि बजट दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है। इसमें गांव, शहर, गरीब, किसान, महिला, युवा और कर्मचारियों पर विशेष फोकस रहेगा।
सामाजिक समीकरणों को साधने के साथ सरकार हर वर्ग को कुछ न कुछ देने की कोशिश बजट में करेगी। किसानों के लिए बजट में विशेष प्रावधान रहेंगे तो कर्मचारियों को साधने के लिए उनके हित की कुछ घोषणाएं हो सकती हैं। पेंशनरों को सातवां वेतनमान देने के साथ कुछ कर्मचारी संवर्ग का मानदेय बढ़ाने का खुलासा भी वित्त मंत्री कर सकते हैं।