आतंकवाद पर पाकिस्तान की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं ट्रंप

donald trump pakistan 23 02 2018पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ -आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान के कदमों से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संतुष्ट नहीं हैं। यह बात व्हाइट हाउस ने कही है। उल्लेखनीय है कि आतंकवाद को लेकर अमेरिका ने पहली बार पाकिस्तान को कार्रवाई के लिए जवाबदेह बनाया है।
व्हाइट हाउस के उप प्रवक्ता राज शाह ने यह बात पेरिस में चल रही फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक के दौरान कही है। इस बैठक में अमेरिका पाकिस्तान को उन देशों की सूची में डलवाने का प्रयास कर रहा है, जहां आतंकियों को सुविधा मुहैया कराई जाती है।
टास्क फोर्स ऐसे देशों की निगरानी करता है। निगरानी सूची में शामिल देशों को अंतरराष्ट्रीय सहायता मिलने, संवेदनशील तकनीक देने, अत्याधुनिक हथियार देने और पूंजीनिवेश में सावधानी बरती जाती है। उप प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंधों में कुछ स्पष्टता आई है।

पाकिस्तान को उसके कार्यों के लिए जवाबदेह बनाया गया है। अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान उसकी चिंताओं को दूर करने में सकारात्मक रवैया अपनाए। उल्लेखनीय है कि अगस्त 2017 में राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी दक्षिण एशिया नीति घोषित करते हुए अफगानिस्तान में अशांति के प्रति पाकिस्तान को कड़ी लताड़ लगाई थी।
इसके बाद अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इस नीति का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद क खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अवसर बताया था। क्षेत्रीय शांति के लिए पाकिस्तान की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया था। साथ मिलकर काम करने की इच्छा भी जाहिर की थी।