मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पोलिंग प्रभारियों से सम्पर्क कर बिताया चुनावी प्रचार का अन्तिम दिन
कोलारस
कोलारस विधानसभा उपचुनाव लगभाग दो माँह से चुनावी आम सभा एवं जनसंपर्क कर रहे
मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज चुनाव के आखरी दिन गुरुवार को भाजपा के पोलिंग प्रभारियों से सम्पर्क कर मुलाकात की ओर पोलिंग प्रभारियों को चुनाव के आखिरी दो दिन भाजपा प्रत्यासी देवेंद्र जैन के समर्थन मे वोट मांगने के लिए प्रोत्साहित किया ।साथ ही मंत्री डॉ मिश्रा ने अलग अलग परिवारों से वेयतिगत भेट भी की!
मंत्री डॉ मिश्रा ने कहां की मे लगभग दो माह से कोलारस उपचुनाव में हु! लगभाग 147 ग्रामो मे आम सभा एवं जनसंपर्क के माध्यम से पहुंचा हू ! I मंत्री मिश्रा ने कहा हर कोई विकास चाहता है ओर चारो तरफ भाजपा की लहर है!
मंत्री मिश्रा ने कहा हमारे मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 1000 करोड़ से अधिक की राशि कोलारस विधानसभा क्षेत्र को दी है! हमने भी 250 करोड़ से अधिक स्टॉक डेमो का भूमि पूजन किया है ओर कोलारस का मतदाता इन स्टॉप डेमो का उद्घाटन चाहता है इसलिए वो विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को जीताना चाहता है!
Post a Comment