कांग्रेस महासचिव ने शिवराज को हराने के 'सीक्रेट प्लान' का किया खुलासा

पूनम पुरोहित मंथन  न्यूज़ -मध्य प्रदेश में पिछले तीन विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से शिकस्त खाने के बाद अब कांग्रेस ने सत्ता में वापसी के लिए नया प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत इस बार पार्टी गुजरात की तर्ज पर युवा और नये चेहरों को आजमायेगी.
कांग्रेस महासचिव ने शिवराज को हराने के 'सीक्रेट प्लान' का किया खुलासा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस टिकट वितरण में एक बड़ी सर्जरी की तैयारी में जुटी है. जबलपुर पहुंचे पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने जब इसे लेकर अपने पत्ते खोले तो उसने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के माथे में पसीना ला दिया.

बावरिया ने साफगोई से कहा कि जो चार या पांच चुनाव लड़े हैं और उम्र में वरिष्ठ नागरिक बन चुके हैं, ऐसे लोग विधानसभा में टिकट के ख्वाब न देखें. पार्टी गुजरात की तर्ज पर नये और युवा चेहरों को प्राथमिकता देगी.

कांग्रेस के आखिरी वक्त में टिकटों का वितरण करने के सवाल पर बाबरिया ने इस बात को स्वीकारते हुए ऐलान कर दिया कि इस बार उनकी प्राथमिकता पहले टिकट बांटने की होगी. ताकि उम्मीद्वारों को तैयारी का पूरा वक्त मिले. खासतौर पर जिन सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा वहां 6 महीने पहले ही टिकट वितरण का प्रयास होगा.
मध्य प्रदेश में 2003 विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस को अगले दो विधानसभा चुनावों में भी सत्ता नहीं मिली. दोनों ही बार पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी. ऐसे में कांग्रेस इस बार नयी रणनीति के तहत मैदान में उतरती दिख रही है