
मैंने 'मोदी' को अपने हाथ से बनाकर खाना खिलाया
भिलाई में विश्व हिंदू परिषद के गोरक्षा विभाग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बैठक के समापन अवसर पर तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने संबंधों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मैंने मोटा भाई ( नरेंद्र मोदी) को अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाया है। हम 12 साल से नहीं मिले। अब जल्दी दिल्ली जाकर मिलूंगा। गोरक्षा पर कानून बनाने की मांग व राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर तथा गोरक्षकों के खिलाफ सभी राज्यों में जारी एडवाइजरी को लेकर बात करूंगा। करीब चार साल हो गए पूर्ण बहुमत की सरकार बने। अब कोई बहाना नहीं चलेगा।'
बता दें कि पिछले महीने वीएचपी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया उस वक्त सुर्खियों में आए, जब वे लापता बताए जा रहे थे। लापता होने के करीब 11 घंटे बाद तोगड़िया 15 जनवरी को देर रात अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में बेहोश हालत में मिले थे। जिसके बाद मीडिया के सामने आकर उन्होंने लापता होने के राज का खुलासा किया था। 16 जनवरी को उन्होंने रोते हुए मीडिया के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने राजस्थान पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद ही अपने आप को गायब किया था। इसके साथ ही तोगड़िया ने आरोप लगाया कि उनका एनकाउंटर करने की साजिश रची जा रही थी। उन्होंने कहा कि वह डरे नहीं है, बल्कि उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है।
Post a Comment