राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने ली मतदान केंद्र और पेज प्रभारियों की बैठक।

पुनम पुरोहित मंथन न्युज शिवपुरी-
  कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के समर्थन में राजस्व  मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने आज ग्राम पिपरोदा जागीर,गणेशखेड़ा, सोनपुरा,पहाड़ा,खेरोना में पेज प्रभारी और मतदान प्रभारी की बैठक ली।            कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि चुनाव जीतने में  मतदान केंद्र पर पेज प्रभारी की अहम भूमिका होती है वह अपने पेज पर अंकित मतदाताओं से जीवंत संपर्क कर शासन की योजनाओ को घर घर पर पहुचाकर मतदान केंद्र पर भाजपा के लिए बोट डलवाता है तब कही जाकर   जनप्रतिनिधि व सरकार बनती है।
    उन्होंने कहा कि आप सब कार्यकर्ता 24 फरवरी को अधिक से अधिक मतो से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन को जिताने के लिये प्राणप्रण से जुट जाएं एवं कोलारस को विकास की मुख्यधारा में लाये।