पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शिवपुरी- गर्ल्स कॉलेज में आज आखिल भारतीय विध्यर्थी परिषद् छात्रा बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा दीपाली दुबे की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश है। सोमबार को कॉलेज के छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर और माला पहनकर दीपाली को श्रद्धांजलि दी आज कॉलेज में कैंडल मार्च और रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। आज १ बजे कॉलेज में छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए। सभी ने दीपाली को श्रद्धांजलि दी। 
श्रद्धांजलि सभा के दौरान गमगीन माहौल हो गया।कॉलेज में मौजूद कुछ छात्रा की आंखों से आंसू छलक पड़े। सभा को संबोधित करते हुए कुमारी दीप्ती भदौरिया ने कहा कि दीपाली केवल अपने मां बाप की बेटी नहीं है। वह सारे नगर की बेटी है व दीपाली नहीं दुर्गा है। जिसकी मौत का बदला हम सभी को हत्यारों को उनके अन्जाम तक पहुंचा कर लेना है।
कुमारी पूजा गुर्जर ने कहा कि दीपाली केवल हमारी बहन नहीं बल्कि सारे नगर की बहन है हत्यारों को उनके अन्जाम तक पहुंचा कर लेना है।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान गमगीन माहौल हो गया।कॉलेज में मौजूद कुछ छात्रा की आंखों से आंसू छलक पड़े। सभा को संबोधित करते हुए कुमारी दीप्ती भदौरिया ने कहा कि दीपाली केवल अपने मां बाप की बेटी नहीं है। वह सारे नगर की बेटी है व दीपाली नहीं दुर्गा है। जिसकी मौत का बदला हम सभी को हत्यारों को उनके अन्जाम तक पहुंचा कर लेना है।
कुमारी पूजा गुर्जर ने कहा कि दीपाली केवल हमारी बहन नहीं बल्कि सारे नगर की बहन है हत्यारों को उनके अन्जाम तक पहुंचा कर लेना है।
गर्ल्सकॉलेज में प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य राहुल पडरया ने सोमवार को कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि दीपाली का अपहरण कर मर्डर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए ऐसी मांग की उपस्थित थे इसमें 24 घंटे में घटना का खुलासा करने की मांग की !
इस मौके पर छात्र संघ उपाध्यक्ष पूजा गुर्जर ,जिला प्रमुख दीप्ती भरोदिया ,सिमरन ,पारुल ,आरती ,ज्योति सपना ,समता ,पूनम ,स्वाति ,रूचि ,रिया आयुषी एवं राहुल पडरया उपस्थित थे
Post a Comment