पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल -प्रदेश सरकार ने अप्रैल 2006 से कमिश्नर और कलेक्टर कार्यालय के सहायक अधीक्षकों को नया वेतनमान स्वीकृत कर दिया है। अब सहायक अधीक्षकों को 4500-7000 की जगह 5000-8000 का उच्च वेतनमान मिलेगा। इसके लिए मध्यप्रदेश राजस्व (तृतीय श्रेणी लिपिक वर्गीय) सेवा भर्ती नियमों में संशोधन कर दिया है।
प्रदेश सरकार चुनावी साल में कर्मचारियों को लेकर एक के बाद एक निर्णय करती जा रही है। इस कड़ी में अब राजस्व विभाग ने बरसों पुरानी मांग को पूरा करते हुए सहायक अधीक्षकों के वेतनमान में संशोधन कर दिया है।

इसका फायदा एक अप्रैल 2006 से दिया गया है। ब्रह्मस्वरूप समिति ने इसकी सिफारिश की थी। सामान्य प्रशासन विभाग ने भर्ती नियमों में संशोधन के बाद संशोधित वेतनमान देने के निर्देश दिए थे।
Post a Comment