*(आप कोलारस जीताये उसके बाद कोई भी मुसीबत आने पर दतिया भोपाल चले आना आपकी सेवा में जान लगा दूंगा - मंत्री नरोत्तम मिश्रा)*
21/2/2018
कोलारस उपचुनाव में मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा लगातार जल अभिषेक यात्रा आम सभाओ के माध्यम से आम जनता के बीच जन संवाद जनसंपर्क कर रहे है।
मंत्री डॉ मिश्रा ने कोलारस पहुंचकर वार्ड 3 में चाय चोपाल आयोजित कि। इस दौरान मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि हमने गुंजारी नदी को जीवित करने का प्रयास किया है हमारे मुख्यमंत्री ने 1000 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों के शिलान्यास चुनाव की आहट को देखते हुए किय मैं 250 करोड़ से ज्यादा के शिलान्यास करने के बाद आपके बीच आया हु और सिंधिया 250 सालो के रिश्ते गिना कर आपसे वोट ले जाते हैं और आप बिना विकास कार्य कराये ही उन्हें वोट दे देते हैं।जबकि देखा जाये तो सबसे ज्यादा बेरोजगारी मध्यप्रदेश में कही है तो कोलारस विधानसभा क्षेत्र में है।हम विकास करने के लिए 5 माह का समय मांग रहे है जिंदगी भर का पट्टा नही! आप एक बार 5 महीने के लिए मेरी बात मान लो ओर फिर आप पर कोई भी मुसीबत आए तो आप भोपाल या दतिया चले आना! में आपकी सेवा में जान लगा दूंगा! मंत्री मिश्रा ने कहा सांसद सिंधिया बोलते है मेने कोलारस मे सड़को का जाल बिछाया है बो प्रधानमंत्री सड़क को अपनी सड़क बता शिलान्यास कर जाते है जबकि ये सड़को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सड़के है मंत्री मिश्रा ने कहा कि जहां ज्योतिरादिया सिंधिया नहीं होंगे वहां तो सड़के होती ही नहीं होंगी
मंत्री डॉ मिश्रा ने डेरवारा, लुकवासा करमई, पडौरा, सेसई मे भी चुनावी जनसम्पर्क किया। साथ मे भिन्ड दतिया के लोकसभा सांसद भागीरथ प्रसाद जी और कोलारस अभिषेक यात्रा के प्रभारी रामेश्वर विन्दल मोजूद रहे।
Post a Comment