पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शिवपुरी -दतिया बस स्टैंड से शिवपुरी, ग्वालियर, झांसी लहार के अलावा जिले के ब्लाॅक मुख्यालय सेंवढ़ा, भांडेर और कस्बा इंदरगढ़, उनाव, बड़ौनी, बिल्हारी में यात्री वाहनों से लोग आते जाते हैं। हालांकि ग्वालियर और झांसी पहुंचने के लिए ट्रेन सुविधा भी है लेकिन बाकी शहरों और कस्बों में केवल यात्री वाहन ही एक मात्र विकल्प है। इन सभी रूटों पर दतिया जिला मुख्यालय के बस स्टैंड से हर दिन लगभग 125 बसें आती और जाती हैं।

2 साल में Rs.11 बढ़े डीजल के दाम
बस एसोसिएशन के सदस्य बताते हैं कि यात्री बसों का किराया दो साल पहले बढ़ा था तब डीजल के दाम 55 रुपए हुआ करते थे। दो साल में डीजल के दाम 11 रुपए बढ़कर लगभग 66 रुपए हो गए। लेकिन इन दो सालों में एक रुपया भी किराए के रूप में नहीं बढ़ा। वहीं खराब सड़क मार्गों की वजह से भी यात्री वाहनों में लगातार मेंटेनेंस का खर्चा बढ़ रहा है। यही वजह है कि इंदौर में बस एसोसिएशन को किराया वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलनरत होना पड़ा।
दो साल बाद बढ़ेगा किराया
19 फरवरी को इंदौर में बस एसोसिएशन द्वारा किराया वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल की गई थी। हड़ताल को समाप्त कराते हुए परिवहन विभाग द्वारा एक माह में किराया बढ़ाने का आश्वासन दिया था। उम्मीद है कि अगले महीने किराया बढ़ सकता है। दो साल बाद किराया बढ़ाया जा रहा है। -तुलसीदास मोटवानी, अध्यक्ष, बस एसोसिएशन दतिया
इतनी हो सकती है वृद्धि
रूट वर्तमान किराया नया किराया
सेंवढ़ा 65 72
भांडेर 30 33
ग्वालियर 75 83
शिवपुरी 100 110
झांसी 30 33
उनाव 20 22
इंदरगढ़ 30 33
लहार 85 94
बड़ौनी 20 22
बिल्हारी 35 39

2 साल में Rs.11 बढ़े डीजल के दाम
बस एसोसिएशन के सदस्य बताते हैं कि यात्री बसों का किराया दो साल पहले बढ़ा था तब डीजल के दाम 55 रुपए हुआ करते थे। दो साल में डीजल के दाम 11 रुपए बढ़कर लगभग 66 रुपए हो गए। लेकिन इन दो सालों में एक रुपया भी किराए के रूप में नहीं बढ़ा। वहीं खराब सड़क मार्गों की वजह से भी यात्री वाहनों में लगातार मेंटेनेंस का खर्चा बढ़ रहा है। यही वजह है कि इंदौर में बस एसोसिएशन को किराया वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलनरत होना पड़ा।
दो साल बाद बढ़ेगा किराया

इतनी हो सकती है वृद्धि
रूट वर्तमान किराया नया किराया
सेंवढ़ा 65 72
भांडेर 30 33
ग्वालियर 75 83
शिवपुरी 100 110
झांसी 30 33
उनाव 20 22
इंदरगढ़ 30 33
लहार 85 94
बड़ौनी 20 22
बिल्हारी 35 39
Post a Comment