पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ -जनसंपर्क और जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कोलारस क्षेत्र
-1498554914_835x547.jpg)
के ग्राम सुनाज, टीला, गोरा, धर्मपुरा, पडौरा और सेसई में सघन जनसंपर्क कर अनेक सभाओं को सम्बोधित किया। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि वे आमजन की तकलीफ दूर करने के लिए 24 घण्टे, आठों पहर उपलब्ध हैं।
डॉ. मिश्र ने कहा कि मेरे दरवाजे आपके लिए खुले रहेंगे। आपको आने वाली कोई भी दिक्कत वो सिर्फ आपकी दिक्कत नहीं होगी, वो हमारी होगी। आप एक बार पाँच महीने का वक्त दो हमें। विकास का अवसर दीजिए। अपन कोई अच्छी फिल्म आती है तो पहले उसके ट्रेलर देखते हैं। जनसंपर्क मत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि नौजवान बेरोजगार अगर किसी विधानसभा में है तो वो कोलारस में हैं। उन्होंने कहा कि श्री सिंधिया कह रहे हैं हमें विकास के नाम पर वोट दे दो।
कांग्रेस यही कह रही है न कि हमें विकास के नाम पर वोट दे दो। अच्छा एक बात बताओ आप सब लोग 14 साल से देख रहे हो, यहां क्या विकास हुआ है। विकास हुआ होता तो बेरोजगारों की फौज यहां दिखाई नहीं देती।
-1498554914_835x547.jpg)

डॉ. मिश्र ने कहा कि मेरे दरवाजे आपके लिए खुले रहेंगे। आपको आने वाली कोई भी दिक्कत वो सिर्फ आपकी दिक्कत नहीं होगी, वो हमारी होगी। आप एक बार पाँच महीने का वक्त दो हमें। विकास का अवसर दीजिए। अपन कोई अच्छी फिल्म आती है तो पहले उसके ट्रेलर देखते हैं। जनसंपर्क मत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि नौजवान बेरोजगार अगर किसी विधानसभा में है तो वो कोलारस में हैं। उन्होंने कहा कि श्री सिंधिया कह रहे हैं हमें विकास के नाम पर वोट दे दो।
कांग्रेस यही कह रही है न कि हमें विकास के नाम पर वोट दे दो। अच्छा एक बात बताओ आप सब लोग 14 साल से देख रहे हो, यहां क्या विकास हुआ है। विकास हुआ होता तो बेरोजगारों की फौज यहां दिखाई नहीं देती।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सड़कों के निर्माण के कार्य को सांसद अपनी उपलब्धि कैसे बता सकते हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जो कार्य किए गए हैं वे भी सांसद की उपलब्धि नहीं है।
जनसंपर्क मंत्री ने कोलारस के विभिन्न वार्डों में चाय चौपाल भी लगाईं। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से सीधा संवाद किया। डॉ. मिश्र ने ग्रामीणों से बातचीत कर दो तरफा संवाद करते हुए क्षेत्रीय विकास पर उनकी राय जानी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि गुंजारी नदी को जीवित करने का प्रयास भी किया गया है। क्षेत्र में अनेक तालाबों के लिए पहल की गई है। क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल की समस्या को आने वाले समय में खत्म किया जा सकेगा। इस अवसर दतिया के सांसद श्री भागीरथ प्रसाद तथा जलाभिषेक यात्रा के प्रभारी रामेश्वर बिंदल भी मौजूद थे।
जनसंपर्क मंत्री ने कोलारस के विभिन्न वार्डों में चाय चौपाल भी लगाईं। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से सीधा संवाद किया। डॉ. मिश्र ने ग्रामीणों से बातचीत कर दो तरफा संवाद करते हुए क्षेत्रीय विकास पर उनकी राय जानी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि गुंजारी नदी को जीवित करने का प्रयास भी किया गया है। क्षेत्र में अनेक तालाबों के लिए पहल की गई है। क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल की समस्या को आने वाले समय में खत्म किया जा सकेगा। इस अवसर दतिया के सांसद श्री भागीरथ प्रसाद तथा जलाभिषेक यात्रा के प्रभारी रामेश्वर बिंदल भी मौजूद थे।
Post a Comment