
इस पर विपक्ष ने टोकते हुए कहा कि अब तो गली-गली में शराब बिक रही है। पानी के लिए तो 10-10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, पर शराब सहज उपलब्ध है। इसी तरह कुछ अन्य मौके पर भी कांग्रेस के सदस्यों ने टोका-टाकी की और आरोप लगाया कि अभिभाषण में सरकार ने झूठे आंकड़े पेश करवाए हैं।
लगभग आधा घंटे के अभिभाषण में राज्यपाल ने चुनिंदा अंशों को ही पढ़ा। उन्होंने सरकार का रोडमैप बताते हुए कहा कि पिछले 14 साल में प्रदेश को अग्रणी प्रदेश बनाने के प्रयास किए हैं। यह एक पड़ाव भर है, मंजिल नहीं।
हमारा पूरा प्रयास है कि विकास के मामले में हम देश में नंबर एक पर आएं और दुनिया के बेहतरीन राज्यों के समकक्ष हों। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की फ्लेगशिप योजनाओं के अमल में प्रदेश के विकास और लोगों की तरक्की और खुशहाली के कामों में केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने अभिभाषण के जरिए प्रदेश सरकार का रोडमैप भी बताया।
जांच चौकियां समाप्त कीं, पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया
राज्यपाल ने बताया कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर घटाई और प्रति लीटर डेढ़ रुपए के अतिरिक्त कर को समाप्त कर दिया। जीएसटी लागू होने से करदाताओं को राहत मिली है। प्रदेश के 98 फीसदी करदाता जीएसटी के दायरे में आ चुके हैं। वाणिज्यिक कर की चौकियों को समाप्त किया गया।
कृषि क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है। पांच बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिल चुका है। 10 लाख 50 हजार से ज्यादा किसानों को डेढ़ हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान भावांतर योजना में किया गया है। चना, मसूर, सरसों को योजना के दायरे में लाया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2017 का प्रदेश का दावा देश का सबसे बड़ा होगा।
शराब, किसान और कर्जमाफी पर टोका-टाकी
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने शराब, किसान और कर्जमाफी के मुद्दे पर टोका-टाकी की। जैसे ही राज्यपाल ने शराब की नई दुकान न खोलने का जिक्र किया तो कांग्रेस विधायक खड़े हो गए। सदस्यों ने आरोप लगाया कि जगह-जगह शराब दुकानें देर रात तक खुली रहती हैं।
इसी तरह किसानों को भावांतर योजना में राशि देने, बीमा सहित अन्य योजना की बात आई तो फिर कांग्रेस विधायक खड़े हो गए और विरोध दर्ज कराया। मुकेश नायक ने कहा कि 45 हजार किसानों के खाते में अब तक सबसिडी नहीं पहुची है। अभिभाषण की समाप्ति पर कांग्रेस सदस्यों ने पर्चे लहराते हुए कर्जमाफी को लेकर नारेबाजी की।
Post a Comment